द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे एक अच्छी खबर सामने आई है. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कोरोना को हरा दिया है. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जिसके बाद सभी को पटना एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
अवधेश नारायण सिंह को कोरोना होने की पुष्टि के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल मच गया. क्योंकि पुष्टि के ठीक पहले अवधेश नारायण सिंह नवनिर्वाचित विधानपार्षदों के शपथ समारोह में शामिल हुए थे. इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत कई मंत्री और विधायक शामिल हुए थे.
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति को कोरोना होने की खबर के बाद आनन फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके चारों सचिव की कोरोना जांच कराई गयी. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और उनके सरकार और गैर सरकार स्टाफ का भी कोरोना जांच कराया गया. इन सभी के भी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
लेकिन इतनी सजगता के बावजूद सीएम आवास में कोरोना प्रवेश कर गया. सीएम की भतीजी कोरोना पॉजिटिव पायी गई. उन्हें भी पटना एम्स में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई. डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी.