पटना : बिहार विधानसभा के सदन की कार्यवाही मंगलवार को हंगामेदार रही. लंच के बाद पहले तेजस्वी यादव ने सदन में मौजूद सदस्यों को संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के सदस्यों को संबोधित किया. हालांकि, इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने किसानों के मुद्दों को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं, जब सीएम नीतीश ने उनसे शांत रहने की अपील की तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य विधायकों ने सीएम के संबोधन का बहिष्कार कर दिया और सभागार से उठकर बाहर चले गए.
सीएम नीतीश ने भी किया पलटवार
हालांकि, जाने वाले विधायकों को सीएम नीतीश ने भी नहीं बख्शा और जाते-जाते उनपर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बाहर जाना चाहते हैं, तो चले जाएं. लेकिन बाहर बैठ कर भी मेरा संबोधन सुन लीजिएगा. बाद में काम ही आएगा. भागने से क्या होगा कल तो फिर यहीं आना है.
सीएम नीतीश ने तेजस्वी को कही ये बात
बता दें कि इससे पहले जब तेजस्वी यादव सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान हंगामा किया तो उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा था कि कि बैठ जाओ, तमको तो गोदी में खिलाया है. जब मैं वहां था तब तुम बच्चे थे. बोलने का मौका फिर मिलेगा. लेकिन अभी बात सुनो आगे काम आएगा. बाद में बोलना, बोलते हो तो मुझे भी अच्छा लगता है.
विधानसभा से सीएम नीतीश ने कहा कि देश में हुए जांच में 10 फीसदी से ज्यादा बिहार में जांच हुई. बिहार में रिकवरी रेट सबसे बेहतर है. देश का रिकवरी रेट 97.88 फीसदी है. बिहार का रिकवरी रेट 99.2 फीसदी है. कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण बिहार में चल रहा है. पांच लाख 26 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ है.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि बिजली बिल में गड़बड़ी रोकने पर कदम उठाया है. बिहार में प्री पैड मीटर लगाए जा रहे है. एक लाख 31 हजार प्रीपेड मीटर लगा. बिहार में विकास दर 10.30 फीसदी. बिहार में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है. 2005-03 में प्रति व्यक्ति आय सात हजार 914 रुपए थी. 2020-21 में प्रति व्यक्ति आय 50 हजार 735 रुपए है. बिहार सरकार ने हर घर में बिजली पहुंचाया. 2004 तक बिहार में बिजली की खपत 700 मेगावाट थी. अब पांच हजार से ज्यादा मेगावाट की खपत हो रही है. केंद्र सरकार ने पांच हजार करोड़ बिजली के लिए अनुदान दिया.
वहीं सीएम ने कृषि उत्पादकता पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप से उत्पादकता बढ़ी. बिहार में आबादी के मुकाबले क्षेत्रफल कम हुआ है. धान का उत्पादन 108 लाख टन हुआ है. फल का उत्पादन 44 लाख टन. सब्जी का उत्पादन 167 लाख टन पर पहुंचा. बिहार में कोई भूख से नहीं मर रहा है. 2004-05 में केवल 72 हजार मेट्रिक टन की खरीद हुई थी. अब 35-50 लाख मेट्रिक टन का खरीद हो रहा है. सीएम नीतीश ने सदस्यों से अपील की है कि क्षेत्र में कमी होने पर शिकायत करे. विभागीय मंत्री या हमें पत्र लिखकर अवगत कराए. सरकार उस पर कदम उठाएगी.
विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के वाद विवाद पर जबाब दिया. सीएम ने सदस्यों को मास्क पहनने की नसीहत दी. दूसरे देशों में कोरोना टीका जा रहा है. केंद्र सरकार बधाई की पात्र है. कोरोना जांच में अनिमियतता पर सरकार सजग है. सदस्यों से भी सचेत रहने की अपील की.
विधि-व्यवस्था पर सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में कानून का राज्य स्थापित हुआ है. क्राइम, भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता पर सरकार का जीरो टॉलरेंस रहा है. शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बाईपास बनेगा. जमीन न हो होने पर फ्लाई ओवर बनेगा. विधान परिषद में सीएम गुस्सा हुए. धान अधिप्राप्ति विषय पर मुख्यमंत्री गुस्सा हुए. धान अधिप्राप्ति बिहार में मेरे शासनकाल से शुरू हुई. पहले शासनकाल में यह नहीं होती थी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट