PATNA: बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। बाबजूद इसके पटना के गर्दनीबाग इलाके में शराब पीते असमाजिक तत्व की शिकायतें आती रहती है। इस बार मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जोगियाटोली का है। शराब का विरोध करने पर लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा।
इलाके में घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने शनिवार की देर रात इस इलाके के लोगों के घर के बाहर लगे गाड़ियों दर्जनों कार्यों में तोड़फोड़ की है और स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने उनके घरों पर जमकर पत्थरबाजी की है।
मामले की जानकारी मिलते हैं घटनास्थल पर देर रात पुलिस पहुंची और पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद लोगों को यह कहा उपद्रवी तत्वों से मोहल्ले के लोग ही निपट ले। मौके पर मौजूद महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई। पीड़ित महिलाओँ की माने तो हाल यह है कि बगल के मोहल्ले के कुछ असामाजिक तत्व मोहल्ले में घुसकर लोगों के घर के बाहर शराब पीते हैं। अगर इसका विरोध मोहल्ले के लोग करते हैं, तो मौके पर मौजूद शरारती तत्व मोहल्ले के लोगों को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं।
इसी कड़ी में स्थानीय दुकानदार से हुए झड़प के बाद शनिवार की देर रात जोगियापुर मोहल्ले से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद दूसरे मोहल्ले के कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके में घुसकर घरों के बाहर लगे लोगों के दर्जनों दो पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने इलाके के लोगों के घर पर जमकर पत्थरबाजी की है।
दरसल पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जोगियापुर इलाके में बीती रात लगभग 11 बजे गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जोगिया टोली में असामाजिक तत्वों ने घंटों उपद्रव मचाया। लाठी डंडे से लैस लोगों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी तस्वीर मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि पास के मोहल्ले में रहने वाले 50 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने मोहल्ले में घुसकर घंटो उत्पात मचाया और कई गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार की रिपोर्ट