रांची : युवाओं के लिए हेल्थ सेक्टर में नौकरी का बेहतरीन मौका आया है. झारखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की 660 वैकेंसी भरी जा रही हैं. बता दें कि झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जनवरी से जुलाई 2021 सत्र के ब्रिज कोर्स प्रोग्राम में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ऐसे कैंडिडेट जिनके पास जीएनएम, बीएससी इन नर्सिंग या बीएएमएस की डिग्री है और वे सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बनना चाहते हैं तो झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से लिए जाने वाले ब्रिज कोर्स प्रोग्राम एडमिशन टेस्ट में शामिल हो सकते हैं. कैंडिडेट के पास एजुकेशन क्वालिफिकेशन के अलावा ब्रिज कोर्स प्रोग्राम किया होना जरूरी है. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
टेस्ट के बाद करना होगा ब्रिज कोर्स प्रोग्राम
जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की परीक्षा पास कर लेने के बाद कैंडिडेट को ब्रिज कोर्स प्रोग्राम करना होगा. ब्रिज कोर्स प्रोग्राम को करने के बाद उस समय सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के जितने पद रिक्त होंगे, उन रिक्त पदों की संख्या के आधार पर झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर नियुक्ति की जाएगी. यह नियुक्ति कॉन्टैक्ट बेसिस पर होगी. हालांकि, कैंडिडेट की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जाएगी. लेकिन बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को एक्सटेंशन दिया जाएगा.
वैकेंसी की डिटेल
आपको बता दें कि झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की ओर से राज्य के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सामुदायिक स्वास्थ्य प्राधिकारी के 660 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसमें आरक्षित कोटा में 194, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में 65, अनुसूचित जनजाति कोटा में 133, अनुसूचित जाति कोटा में 169, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटा में 46 और पिछड़ा वर्ग के लिए 53 पद हैं.
ये है जरूरी योग्यता
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि झारखंड कमांड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से होने जा रहे इस एडमिशन टेस्ट में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का झारखंड राज्य में अवस्थित संस्थान से इंटरमीडिएट किया होना जरूरी होगा. इसके अतिरिक्त उनके पास स्थानीय रीति रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना जरूरी होगा. इसके साथ ही आवेदक के पास जीएनएम, बीएससी इन नर्सिंग या बीएएमएस की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेटों के उम्र सीमा की गणना एक अप्रैल 2021 से की जाएगी.
अप्लाई करने की 4 मई लास्ट डेट
इस एडमिशन टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन डाल सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट चार मई तक एप्लिकेशन जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लिकेशन के साथ हाल का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करना होगा.
कंप्यूटर बेस्ड होगा एग्जाम
झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से यह परीक्षा रांची मुख्यालय के विभिन्न केंद्रों में ली जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. होने जा रही परीक्षा में तीन पत्र होंगे. पहला पेपर हिंदी अंग्रेजी भाषा ज्ञान का होगा. इस पेपर में कैंडिडेट को 30 फीसदी अंक लाना होगा. यह पत्र केवल क्वालीफाइंग होगा. मेरिट लिस्ट बनाने में इस पेपर के अंक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. दूसरे पेपर की परीक्षा निर्धारित जनजाति और क्षेत्रीय भाषा का होगा इसमें भी कैंडिडेट को 30 फीसदी अंक लाना है. इस पेपर के अंक का इस्तेमाल मेरिट लिस्ट में किया जाएगा.
तीसरा पेपर तकनीकी योग्यता और सामान्य अध्ययन का होगा. मेधा सूची का निर्माण पेपर दो और पेपर तीन के प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. पेपर तीन में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें तकनीकी विषय से 100 प्रश्न, सामान्य अध्ययन से 20 प्रश्न, सामान्य गणित से 20 प्रश्न और सामान्य विज्ञान से 10 प्रश्न होंगे. यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा एक घंटा 40 मिनट की होगी. इस शिफ्ट में पेपर वन और पेपर दो की परीक्षा संयुक्त रूप से ली जाएगी. वहीं, दूसरे शिफ्ट में पेपर तीन की परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट