पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का विरोध करने वाले लोग और उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में हवा में उड़ जाएगी. सिंह ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति जन-जन का भा गई है और लोग इसके मुरीद हो गए हैं. क्राइम, करप्शन और कम्युनिलिज्म के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है.
सन 2005 के पहले क्या होता था जनता जानती है. उसकी याद कर लोग सिहर उठते हैं. कुछ लोगों की सेवा सिर्फ दिखावे के लिए होती है. इनकी असली मंशा मेवा खाने की होती है. विधानसभा चुनाव की आहट सुनी, तो विपक्षी दल के युवा नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों में सैर-सपाटे के लिए निकल गये. वहां भी सिर्फ तमाशबीन बनकर अपनी आंखें सेंक रहे हैं.
सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि का काम सिर्फ चेहरा दिखाकर अपनी हाजिरी बनाना नहीं होता है. नहीं जानते हैं, तो सरकार से सिखिए. सरकार सिर्फ बाढ़ राहत केंद्र नहीं चला रही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हर दिन खुद इसकी मॉनिटरिंग भी करते हैं. राहत शिविर में रहे लोगों की बातें सुनते हैं. कोई समस्या होती है तो तुरंत उसका निराकरण किया जाता है.