द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में चुनाव नजदीक आने में कुछ ही समय बाकी है. इसके साथ ही बिहार की राजनीति गरमाती नज़र आ रही है. शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के खिलाफ पोस्टर क्या जारी किया, जदयू ने भी आज सुबह-सुबह पोस्टर जारी कर हलचल मचा दी.
पटना के कई इलाकों में आरजेडी के थाली अभियान का जवाब विरोधियों ने ताली बजाकर दिया है. आरेजेडी के विरोधी खेमे की तरफ से पटना की सड़कों पर नए पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर को ‘कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली’ का कैप्शन दिया गया है.
दरअसल, यह पोस्टर उस पोस्टर का जवाब है जो तेजस्वी यादव ने शनिवार को जारी किया था. तेजस्वी यादव ने राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर नीतीश सरकार पर हमला बोला था जिसके बाद पटना के सड़कों पर आज नए पोस्टर लगाये गए हैं. नए पोस्टर में राजद के गरीब अधिकार दिवस पर निशाना साधा गया है.
पोस्टर में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और राजबल्लभ जैसे नेताओं को हाथों में थाली लिए हुए दिखाया जा रहा है. पटना के डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर सहित कई जगहों पर यह पोस्टर लगाया गया है.