PATNA : बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है। जहां बाबा बागेश्वर का जबरदस्त विरोध पटना की सड़कों पर देखने को मिल रहा है। बता दें कि बाबा के स्वागत में लगाए गए पोस्टरों पर उनके विरोधियों ने कालिख पोत दिया है। साथ ही सभी पोस्टरों पर 420 चोर लिखा है। एक तरफ बाबा के समर्थन में लाखों की भीड़ उमड़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर बाबा के विरोधियों की भी कमी नहीं है। कोई उनसे मिलने के लिए रात भर इंतजार कर रहा है। तो कोई उनके विरोध में रात में उनके पोस्टर पर कालिख लगा रहा है।
सीधे तौर पर बिहार में विपक्ष में बैठी भाजपा जरूर बाबा बागेश्वर का समर्थन कर रही है। लेकिन सत्तापक्ष ने उनसे दूरियां जरूर बना ली। वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बाबा के हनुमान कथा में शामिल नहीं हुए। जबकि बाबा ने खुद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से मिलने की इच्छा जताई थी। लेकिन तेजस्वी ने मना कर दिया। वहीं लालू प्रसाद यादव ने भी गुस्से में कहा वह बाबा है क्या ?
साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी जब बाबा द्वारा कहे गए हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सवाल किया गया। तो नीतीश कुमार भी कहीं ना कहीं जमकर बरसे साफ तौर पर इससे जाहिर होता है कि भले ही बाबा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। लेकिन बिहार सरकार बाबा को पसंद नहीं कर रही है। सुरक्षा देकर अपनी बस एक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट