PATNA – ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज पटना गाँधी मैदान में सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा की ओर से करीब 200 मोबाइल बरामद कर धारकों को सौंपा गया | मोबाइल का मूल्य लगभग 40 हजार हैं,वहीँ आपको बता दे इससे पहले यानी 5 वीं फेज में करीब 400 मोबाइल धारकों को सौंपा गया था | साथ ही 38 अपराधी की भी गिरफ्तारी हुई हैं | SP वैभव शर्मा ने बताया की डेढ़ महीने लगे हैं बरामदगी में वहीँ हमलोग का टारगेट हैं की कुल हजार तक लेकर जाएं | ज्यादा से ज्यादा लोगों की चेहरे पर मुस्कान लाएं और लोगों का ट्रस्ट बिल्डप करवाएं ।
खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी | हालांकि उन्ही धारकों को मोबाइल फोन मिल सका जो खोने के बाद स्थानीय थाने में शिकायत किए थे | वहीं आपको बता दे मिली जानकारी के मुताबिक़ यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगी | दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली से प्रसन्न होकर धारकों ने पुलिस को धन्यवाद दिया |