मोतिहारी : बिहार में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सीवान से मोतिहारी को जोड़ने वाली प्रमुख बॉर्डर डुमरियाघट पुल है. पुल पर मोतिहारी पुलिस प्रशासन द्वारा आने वाली सभी गाड़ियों का आवागमन बंद करा दिया गया है.

अरेराज एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा और डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया की सिर्फ आवश्यक कार्यों से जुड़ीं सामग्री जैसे राशन से जुड़ी सामाग्री, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सभी गाड़िया जिनको प्रशासन द्वारा आदेश मिली है सिर्फ वैसे ही गाड़ियों का आना जाना हो रहा है. बाकी सभी तरह की गाड़ियों के आवागमन बाधित कर दी गई है.

नेपाल के रास्ते भारत में कोरोना इनफेक्टेड लोगों को लाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. एसएसबी ने जो खुफिया इनपुट दिया है उसके मुताबिक बिहार से सटे नेपाल की सीमा का इस्तेमाल भारत में कोरोना इनफेक्टेड लोगों को लाने के लिए किया जा सकता है. एसएसबी की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक बिहार नेपाल बॉर्डर पर सक्रिय जाली नोटों के मास्टरमाइंड इन लोगों को भारत में एंट्री दिलाने की साजिश रच रहे हैं.


वैसे ही पश्चिमी चंपारण एवं पूर्वी चंपारण के बॉर्डर को पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मटियरवा बॉर्डर को भी सील कर दिया गया हैं. बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह से आना जाना बन्द कर दिया गया है.

दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट