द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा की ओर से आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयूख और प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल सहित कई नेता मौजूद थे. मीडिया को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार बिहार में घर-घर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम कर रही है. जिसे गांव-गांव तक इंटरनेट की सुविधा हो जाएगी. पहले की सरकार तेल पिलावन लाठी घुमावन रैली करती थी.
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से सवाल किया. पोस्टर बॉय तेजस्वी यादव बताएं कि बिहार में राजद के समय कितने डॉक्टरों का अपरहण हुआ था. राजद के समय में पुलिस कार्रवाई नहीं करती थी लोग जब शिकायत करते थे. इन तमाम सवालों का जवाब सिर्फ एक है एनडीए है तो भरोसा है. कांग्रेस पार्टी के साथ आज माऊिस्ट पार्टी भी खड़ी है. राजनीतिक रसूख बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने माऊिस्ट से संबंध कर लिया.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में शांति और सुकून सिर्फ एनडीए की सरकार दे सकती है. बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता कुछ लोग बातें दिखावे के लिए करते हैं. मगर हम संकल्प निभाने के लिए लेते हैं. सरकार और किसान के बीच से कमीशन खोरी को खत्म किया है. बिहार में आईटी के सेक्टर में काफी बदलाव हो रहा है. 3040 कोर्ट को ऑनलाइन किया गया है. 21,40,000 लोगों को बिहार में डिजिटल साक्षरता का ट्रेनिंग दिया गया है. 455 करोड़ रुपया वैसे गांव तक करोना काल पहुंचाया. जहां पर अभी भी आने-जाने का कोई साधन नहीं है. एक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और बगहा में चुनावी सभा करेंगे.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट