नई दिल्ली : सरकारी पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल के अधिग्रहण के लिए अब बोलीदाता इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ई- मेल के जरिए शुरुआती बोली लगा सकेंगे. सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. कोविड- 19 महामारी के चलते लगाए गए प्रतिबंधों को देखते हुए यह अनुमति दी गई है. इस बीच, एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं.
केनरा बैंक का त्योहारी तोहफा
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है. बदली हुई दरें सात नवंबर से मान्य होंगी. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक एक वर्ष की अवधि के ऋण पर एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गई है.
UPI लेनदेन पर गूगल की प्रतिक्रिया
डिजिटल भुगतान कंपनी गूगल पे ने कहा कि यूपीआई लेनदेन को लेकर एनपीसीआई द्वारा अधिकतम 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी तय करने का लाखों ग्राहकों पर असर होगा.साथ ही भविष्य में लोगों के डिजिटल भुगतान प्रणाली अपनाने पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है. वहीं गूगल पे की प्रतिद्वंदी पेटीएम और फोनपे ने इस फैसले पर संतुलित प्रतिक्रिया दी है.
बैंकों के लोन में इजाफा
अक्टूबर महीने के 23 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों के लोन में 5.06 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 103.39 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इस दौरान बैंकों की जमा भी 10.12 प्रतिशत बढ़कर 142.92 करोड़ रुपए हो गई. रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.