KAIMUR: बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम के लिए पोर्टल के जरिए स्कूलों का स्वनामंकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बिहार में शुरू हो गई है। गौरतलब बात जिलें में बेहतर प्रर्दशन करने वाले स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया जाएगा।
जहां इसको लेकर जिलें में सभी विद्यालयों को 31 दिसंबर तक सारी सुविधाओं को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करना है। वहीं इस स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए नुआंव प्रखंड के उत्कर्मित मध्य विद्यालय बराढी जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रखंड शिक्षक संजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में स्कूल के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति देने वाले इस स्कूल का भौतिक सत्यापन के बाद 98 आया है।
सत्यापन में जलपूर्ति, शौचालय, पुस्तकालय, साबुन से हाथ धोने की सुविधा परिचालन तथा रख रखाव क्षमता विकास व्यवहार परिवर्तन के लिए संवाद एवं सामुदायिक सहभागिता का संसाधन जुटाने में उत्कर्मित मध्य विद्यालय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए जांच प्रतिवेदन में 98 स्कोर लाकर जिलें में अपना योगदान दिया है।
नुआंव, कैमूर से संवाददाता अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट