खगड़िया : जिले के बेलदौर थाना इलाके के रोहियामा गांव में आज बिजली विभाग की लापरवाही ने एक महिला का जान ले लिया है. जंहा बिजली के लॉ टेंसन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. हादसा तब हुआ जब महिला अपने घर मे भींगा कपड़ा सूखा रही थी.
इधर, घटना के विरोध में परिजनों ने रोहियामा के पास लाश को रोड पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. जिससे पनसलवा-रोहियामा सड़क मार्ग जाम हो गया है परिजन मुआवजे की मांग कर रहे है. बताया जाता है कि रात में आई आंधी से बिजली का तार मृतक के घर पर गिर गया था. जिस वजह से महिला हादसे का शिकार हो गई.
हालांकि मौके बेलदौर प्रखंड के बीडीओ और सीओ पहुंचकर आक्रोशितों को समझा-बुझा रहे हैं. लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. परिजनों का कहना है कि बिजली का तार गिरने के कारण महिला हादसे का शिकार हुई है. लिहाजा मुआवजा दिया जाए.
अनीश कुमार की रिपोर्ट