BANKA – प्रतिबंधित बालू घाट से अवैध खनन के खिलाफ प्रशिक्षु डीएसपी अर्जून गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें मादाचक गांव के पंडित टोला से एक ट्रैक्टर एवं दो ओटो को जब्त किया गया है। जब्त वाहन पर अवैध बालू लदा था। पुलिस के छापामारी की सूचना पर बालू तस्कर मौके से लगभग एक दर्जन ओटो एवं ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा । बतातें चलें कि पिछले तीन-चार लोगो से अवैध खनन के खिलाफ पुलिस के सख्ती के बाद बालू तस्कर ने अपना ट्रैंड बदल लिया है। पहले जो बालू तस्कर ट्रैक्टर से अवैध खनन करते थे। वह अब जुगाड लगाकर बैल गाड़ी, ओटो तथा लूना बाइक टाइप दो पहिया वाहन से अवैध खनन करने में लगे हैं।
पुलिस के सख्ती के कारण बालू की दर में पूर्व से सात से आठ गुणा वृद्धि हो गई है। यही कारण है कि बालू तस्कर इन्हीं सब तरीके से अवैध खनन कर तीन से चार हजार की कमाई कर ले रहे हैं। चर्चा है कि मादाचक घाट से एक चौकीदार पुत्र लगभग आधा दर्जन जुगाड गाड़ी से अवैध खनन करने में लगा है। उसे एक स्थानीय पदाधिकारी का कृपा प्राप्त था । यही नहीं यह चौकीदार पुत्र उक्त स्थानीय पदाधिकारी के निजी वाहन का चालक है। जो पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी अपने लोगों को देते रहता है। यहां तक यहीं चौकीदार पुत्र को अवैध खनन के मैनेज में भी मुख्य किरदार बताया जा रहा है। उधर वासूदेवपुर,बीरमां, राजापुर, खंजरपुर, भदरिया सहित आसपास के प्रतिबंधित घाट से पुलिस के लगातार छापामारी एवं रजौन पुलिस पर नदी में रामपुर घाट पर गोलीबारी की घटना के बाद बालू तस्कर में दहशत बना हुआ है।
इसी दहशत के कारण गोविंदपुर गांव के सक्रिय एक बालू तस्कर पुलिसिया कारवाई के भय से अन्य प्रांतों मरीन जाकर शरण लिए हुए हैं। नदी किनारे गांव के लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पहले गांव में ट्रैक्टर रात में परिचालन होता था। लेकिन पिछले तीन-चार माह से बीरमां वासूदेवपुर, राजापुर, खंजरपुर,भदरिया आदि बालू घाट से पांच सौ से अधिक जुगाड गाड़ी दिन-रात चलता है। जिससे आए दिन छोटी-बडी घटना होते रहती है। घटना के बाद गांव के लोग बालू तस्कर के भय से विरोध भी नहीं कर सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया इन प्रतिबंधित बालू घाट से अवैध खनन रोकने के लिए बीरमां पूर्वी टोला में पुलिस का अस्थाई कैंप भी है। ऐसे में नदी से अवैध खनन होना और जुगाड़ गाड़ी से अवैध बालू का परिवहन होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशिक्षु डीएसपी अर्जून गुप्ता ने बताया कि मादाचक गांव में छापामारी कर एक अवैध बालू ट्रैक्टर एवं दो ओटो जब्त किया गया है। जब्त वाहन के खिलाफ कानूनी कारवाई किया जा रही है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट