PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कदम कुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य कुमार रोड के पास बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है की ए टू जेड नाम की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी फ्लैक्स निकाल रहा था। उसी दरमियान लोहे की फ्रेम खुला तार में सट गया। जिसके बाद उसको जोड़ से झटका लगा।
किसी तरह करेंट के झटके से निकाला गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर कदमकुंआ थाने की पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करवाई।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट