द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के नालंदा जिले से बड़ी खबर है. जहां क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए युवक की मौत हो गई. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं एक प्रवासी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. घटना नालंदा के मोरा तालाब स्थित क्वारंटाइन सेंटर में हुई है.
घटना के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक के मोरा तालाब स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक प्रवासी की मौत अचानक हो गई. प्रवासी की मौत के बाद वहां हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौत के बाद प्रवासी का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से लौटने के बाद युवक 24 मई से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था.