द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना से मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पटना के दो अस्पतालों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी कड़ी में खबर आ रही है कि सीएम हाउस में तैनात एक सिपाही की भी कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हवलदार की तैनाती बिहार के मुख्यमंत्री आवास पर थी.
आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश की भतीजी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी. जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. दरअसल उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी है.
पटना एम्स के एक डॉक्टर ने बताया कि उनके अस्पताल में बीएमपी के एक हवलदार की मौत हो गयी. एम्स के नोडल पदाधिकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित हवलदार को बामेति गेस्ट हाउस में क्वारंटीन करके रखा गया था. बुधवार को तबीयत बिगडने के बाद उन्हें एम्स भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. कोरोना के शिकार बने बीएमपी के हवलदार देहरादून के निवासी थे. उनकी तैनाती सीएम हाउस में थी.