द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना से अभी-अभी एक और मौत हो गई है. मौत का आंकड़ा बिहार में अब 33 हो गया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह शख्स औरंगाबाद के रहने वाले दारोगा हैं. जिनकी मौत सोमवार को ही हो गई थी. मौत के बाद जांच रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण मिले हैं.
घटना के बाद एतियात के तौर पर औरंगाबाद पुलिस लाइन को सील कर दिया गया है. वहीं इनके संपर्क में आए सभी पुलिस कर्मियों के सैंपल भी लिए गए हैं. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की किसके रिपोर्ट में क्या आया है.
वहीं, कई अधिकारियों और पुलिस के जवानों को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है. पुलिस लाइन को सैनिटाइज किया जा रहा है. मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी. शुरू में कहा जा रहा था कि दारोगा की हार्ट अटैक के कारण मौत हुई है. रिपोर्ट आने के बाद कई जवानों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.