PATNA – मोकामा से विधायक छोटे सरकार उर्फ़ अनंत सिंह की विधायकी गई। 5 वर्षो से लगातार मोकामा से अनंत सिंह जीत कर विधायक बन रहे थे परन्तु अब उनकी विधायकी चली गई है। दरअसल अनंत सिंह के पैतृक आवास पर आक AK47 के साथ हैंडग्रैण्ड बरामद हुआ था जिसको लेकर पटना के एमपी एमेले कोर्ट में केस चल रहा था। 14 जून को छोटे सरकार को दोषी करार दिया गया और 21 जून को उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई ,जिसके बाद उनकी विधायकी जाना तय था ।
विधानसभा ने गुरुवार को उनकी विधायकी समाप्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।अधिसूचना में कहा गया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-8 और संविधान के अनुच्छेद 191 (1) (ई) के प्रावधानों के तहत अनंत सिंह को कनविक्शन की तिथि 21 जून के प्रभाव से बिहार विधान सभा की सदस्यता से निरर्हित किया जाता है। इस अधिसूचना के बाद कहा जा सकता है की छोटे सरकार के राजनीतीक करियर का से एन्ड हो गया है।