NALANDA – नालंदा जिले मौत की खौफनाक मंजर की लाइव वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जो लोगो भी इस वीडियो को देख रहे है खौफ में पड़ जा रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद सेल्फी लेने वालों के रोंगटे खड़े हो सकते है। गौरतलब है की वुधवार को एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन हादसा हुआ जिसमें मालगाड़ी के 8 बोगी पटरी से उतर गए । जिसके बाद मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंचे और गिरे हुए बोगी पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे।
इस दौरान अचानक बोगी में करेंट आ गया। जिससे कोसियावा गांव निवासी 16 वर्षीय सूरज कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और करंट लगने से पूरी तरह झुलस गया। वही बोगी पर चढ़ा एक और व्यक्ति करेंट की चपेट में आ गया, जिसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद किसी भी तरह से वहां मौजूद लोगों ने मालगाड़ी के डिब्बे पर चढ़कर शव को बाहर निकाला और जख्मी एक युवक को अस्पताल भेजा।
बेहतर इलाज के लिए झुलसे युवक को पटना रेफर कर दिया गया। इस घटना में जहां स्थानीय लोगो मे लापरवाही बरती वही रेल प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरतने की हद पार कर दी गई। जिससे एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जबकि दूसरा अभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। अगर मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद हाई टेंशन तार की बिजली काट दी गयी होती तो शायद यह अप्रिय घटना नही घटती।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट