JAMUI: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनन्दपुर के सीएसपी संचालक विजय कुमार गुप्ता से अज्ञात तीन अपराधियों ने दिन दहाड़े कैरबार नहर के पहले एन एच 33 मुख्य सड़क मार्ग पर पिस्टल का भय दिखाकर ग्लैमर मोटरसाइकिल के डिक्की को तोड़ कर एक लाख रूपये लेकर फरार हो गया।
बताया जाता है कि विजय कुमार गुप्ता अपने एसबीआई मीनी ब्रांच के लिए एसबीआई मेन ब्रांच लक्ष्मीपुर से एक लाख रूपये लेकर आनन्दपुर गाँव जा रहे थे। पहले से घात लगाए अपराधी अचानक पीछे से बिना नम्बर का मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने केनाल नहर से पहले ओभर टेक कर मोटरसाइकिल को ठोका और पिस्टल सटाकर डिक्की को तोड़ा और डिक्की में रखे 1,00,000 रूपये लेकर चलता बना।
जबकि सामने से लक्ष्मीपुर थाने के गस्ती की गाड़ी आ रही थी। फिर भी बेखोफ अपराधी पुलिस के नाकों तले रूपये लेकर चम्पत हो गए। हांलाकि थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा को सूचना मिलते ही बैरंग थाना की गाड़ी पर सवार होकर अपराधियों को धड़पकड़ हेतु दलबल के साथ रवाना हो गए। अब देखना है कि बेखोफ अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आते हैं या अपराधी चकमा देकर फरार होने में कामयाब होते हैं।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी लक्ष्मीपुर एसबीआई मेन ब्रांच से 90,000रूपये डिक्की में रखकर ग्राहक मिठाई दुकान पर गये थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों में से एक ने डिक्की तोड़कर, डिक्की में रखे 90,000 रूपये लेकर फरार हो गए थे। जबकि सीसीटीवी कैमरे से लक्ष्मीपुर बाजार की निगरानी की जा रही है फिर भी बेखोफ अपराधी घटना को अंजाम देने में सफल हो जातें हैं।
जमुई से संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट