बेगूसराय में बिजली की चपेट में आने से दो भाई गंभीर रूप से झुलस गए। इस दर्दनाक हादसे में एक भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप में घायल बताया जा रहा है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सूजा पंचायत की है। बताया जा रहा है कि अवधेश साह का लगभग 28 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार एवं बिट्टू कुमार रास्ते से जा रहे थे तभी खुले तार की चपेट में आ गए। घायल हालत में लोग दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है।