बेगूसराय में ठनका के चपेट में आने से तीन बच्चे झुलस गए हैं। वहीं एक बच्ची की मौत हुई है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के चकहमीद पंचायत के के बहोरचक गांव की है। मृतक बच्ची की पहचान बसंत मुखिया के पुत्री सौगंध कुमारी के रूप में की गई है। वहीं घायल बच्ची की पहचान उर्मिला कुमारी और रीता कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि तीनों बच्चे मवेशी चारा लेकर तीनों चौड़ से अपने घर आ रहे थे उसी दरमियान तीनो बच्चे अचानक ठनका की चपेट में आ गए।