जमुई: चकाई में गुरुवार को शौच के लिए गये खस्सी व्यापारी की ठनका के चपेट में आने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत निमारंग गांव निवासी मो समसुद्दीन पिता मो ताजउद्दीन उम्र 35 वर्ष हर दिन खस्सी लेकर अपने ऑटो से चकाई में पहुंचाया करता था इसी दौरान गुरुवार सुबह चकाई बाजार स्थित मीट दुकानदार को खस्सी सप्लाई करने के बाद उसे शौच लग गया. जिसके बाद वह शौच के लिए यूको बैंक के पीछे एयरटेल टावर के समीप गया था. इसी दौरान वज्रपात हो गई जिसके चपेट में मो0 समसुद्दीन आ गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.