खगड़िया। जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठूठठी गांव में बुधवार की शाम चौथम प्रखंड ठूठठी पंचायत के वार्ड नंबर 5 के ठूठठी गाँव मे बाढ़ के पानी आने के कारण मिट्टी से बना दीवार गिर जाने से 8 वर्षीय बालक की मौत हो गईं। मृतक की पहचान ठूठठी निवासी मोहम्मद मोजिम का 8 वर्षीय मोहम्मद ऐज़ाद के रूप में की गई। बताया जा रहा है बालक कुछ देर से दीवार के निकट ही खेल रहा था कि अचानक दीवार गिर गई जिसमें दबकर उसकी मौत हो गई।
