PATNA : जदयू के प्रदेश अध्य्क्ष की कमान एक बार फिर से उमेश कुशवाहा को दे दी गई है. एक बार फिर से उमेश कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि, कल ही उमेश कुशवाहा ने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह प्रस्तावक बने थे.
वहीं, अब उमेश कुशवाहा निर्विरोध पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सर्टिफिकेट देकर और बुके देकर सम्मानित किया. वहीं, उमेश कुशवाहा ने एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद खुशी जाहिर की. बता दें कि, आज जदयू की राज्य परिषद की बैठक भी हो रही है. इस बैठक में पार्टी से जुड़े अहम निर्णय लिए जायेंगे.
इसके साथ ही पार्टी को लेकर आगे की रणनीतियां भी तय की जाएगी. वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. वहीं, जदयू कार्यालय में भी सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह टाइट है. पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट