द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लागू हुए लॉकडाउन में सरकार ने छूट का दायरा बढ़ा दिया है. अब जरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों के अलावा गैरजरूरी सामानों की दुकानें और सेवाएं भी शर्तों के साथ खुल सकेंगी.हालांकि, इस पर राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर फैसला ले रही हैं. बिहार में भी कोरोना लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने को लेकर क्या फैसला रविवार शाम को स्पष्ट होगा.
बिहार में दुकान खोलने को लेकर आज एक बार फिर से बैठक होगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में संबंधित कई विभाग के प्रधान सचिव और सचिव मौजूद रहेंगे. इस की इस बैठक में बैठक में तय होगा कि दुकान खोलने को लेकर क्या गाइडलाइन जारी किए जाएं.
दरअसल, शनिवार की शाम में बैठक हुई थी. लेकिन किसी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं निकला. इसके आज यानि रविवार को फिर से बैठक होगी और उसमें तय होगा की किन इलाक़ो में और किस टाइप की दुकान खोलने की अनुमति दी जाए.
बता दें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि शनिवार की शाम दुकान खोलने के संबंध में कोई निर्णय होगा. बिहार में दुकानों को खोलने को लेकर शनिवार की शाम मीटिंग भी हुई लेकिन इस मीटिंग में कोई ठोस फैसला नहीं निकल पाया. जानकारी के मुताबिक बिहार में दुकानों को खोलने को लेकर आज फिर से बैठक होगी.