द एचडी न्यूज : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने हॉट अंदाजों को लेकर हमेशा फैंस के दिलों में छायी रहती है. वहीं एक बार फिर अपने हॉट अंदाजों को लेकर चर्चे में है. दरअसल, प्रियंका ने अपने ताजा फोटोशूट की खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में प्रियंका के आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. जिसके बाद से ही काफी चर्चे में हैं.
बता दें कि आज यानि मंगलवार को प्रियंका ने अपने ताजा फोटोशूट की खास तस्वीरें इन्सटा शेयर की तो देखते ही देखते वो भी सोशल मीडिया पर छा गईं. इन तस्वीरों में प्रियंका के आउटफिट से लेकर हेयरस्टाइल तक के चर्चे खूब हो रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने ये फोटोशूट Vogue Magazine के लिए करवाया है और इसके कवर पेज पर प्रियंका जबरदस्त अंदाज में छा गई हैं. प्रियंका का स्टाइलिश अंदाज इन तस्वीरों में खूब कहर ढा रहा है. इससे पहले भी प्रियंका ने वॉग के लिए शूट करवाया है लेकिन इस बार प्रियंका का स्टाइल काफी जुदा नजर आ रहा है.

प्रियंका इस फोटोशूट में काफी डिफरेंट लग रही है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने ये भी बताया कि 15 साल पहले उन्होंने वॉग के लिए पहली बार शूट कराया था और इस मैगजीन के लिए प्रियंका ने अब 11वीं बार शूट कराया है.

सिर्फ इन्हीं तस्वीरों की वजह से ही नहीं, बल्कि प्रियंका इन दिनों किसी और तस्वीर की वजह से भी खूब चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने पति निक जोनस के साथ वीकेंड एन्जॉय करते हुए तस्वीर शेयर की थी और ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस फोटो को देखकर तो प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा भी ऐसी शर्माई कि उन्हें भी शर्म से आंखे बंद करनी पड़ी. परिणीति को प्रियंका को बताना पड़ा कि उनकी फैमिली भी इंस्टाग्राम पर है और उन्हें ऐसी तस्वीर शेयर नहीं करनी चाहिए.
