धनबाद: धनबाद बंद के दौरान एक बार फिर समाहरणालय के सामने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां चलाई गई. जिसमें कई भाजपाइयों को चोटें आई हैं. रणधीर वर्मा चौक पर जुटे हुए भाजपाई नेताओं ने जब जुलूस लेकर उपायुक्त कार्यालय की ओर बढ़े तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष सड़क पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है जिसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए और हेमंत सरकार के खिलाफ वहीं बैठ कर नारेबाजी करने लगे. वहीं घटना में एक भाजपा कार्यकर्ता के सिर फटने की सूचना है.
वहीं आक्रोशित भाजपाइयों ने बताया कि हेमंत सरकार के पदाधिकारी गुंडई पर उतर गए है.
नेताओं का आरोप है कि शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले लोगों पर लाठियां भांज कर जिला प्रशासन दमनात्मक कार्रवाई कर रही हैं. ऐसे में निरंकुश हेमंत सरकार को अविलंब उखाड़ फेंकना आवश्यक है.
मालूम हो कि शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के खिलाफ आंदोलन कर रही छात्राओं पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई थी जिसके विरोध में शनिवार को धनबाद बंद का आयोजन किया गया था. वही बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक बार फिर से लाठियां बरसाई गई.