JAMUI: बिहार के जमुई जिले के चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के बंदरभगुवा गांव में संतोष हेंब्रम के घर दिन के 11:00 बजे दो अपराधी पल्सर गाड़ी से पहुंचे और दरवाजे में धक्का देकर तोड़ना चाहा नहीं टूटने पर चाहर दीवाली के तरफ से संतोष हेंब्रम के घर उसकी पत्नी सुनीता मुर्मू को पिस्टल सटाकर धमकाया।
जो इंदिरा आवास का पैसा कल तुम्हारे पति उठा कर लाया है उसको तुम दे दो। अन्यथा तुम्हें जान से मार देंगे। सुनीता मुर्मू डर कर 30000 हजार रुपैया दोनों अपराधी को दे दी। अपराधी तारा खार रास्ते से होकर चकाई की तरफ भाग गए।
जब इसकी सूचना उसके पति संतोष हेंब्रम को मिली तो उसने वहां के मुखिया सुनील सोरेन चंद्रमंडीह थाना पहुंचकर दो अज्ञात अपराधियों के बारे में आवेदन दिया गया।
थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह को आवेदन देकर अपराधी की शिकायत की गई। अब देखना यह है की दिनदहाड़े खुले अपराधियों पर कानून कैसे शिकंजा कसती है। वह गरीब परिवार को सरकार का जो लाभ मिला उससे व वंचित हो गए। हालांकि पुलिस अपराधियों के खिलाफ छापामारी कर रही है।
लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सबसे बड़ा आश्चर्य है कि अपराधियों का मंसूबा इतना बढ़ गया है वह दिन में भी किसी के घर में घुसकर दिनदहाड़े लूट को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस अपराधियों तक कब तक पहुंच पाती है।
जमुई से अमित कुमार कौशिक की रिपोर्ट