द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के द्वारा अतिपिछड़ों आरक्षण को अधिक दिए जाने के मामले पर बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में अतिपिछड़ों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी कुछ किया है. बिहार में आरक्षण की जहां तक बात करें तो सबसे अधिक आरक्षण महिलाओं को किया गया है. समय-समय पर जिस तरह से लोगों के जनसंख्या में भागीदारी होगी उस हिसाब से आरक्षण मिलेगा.
वहीं हम प्रमुख जीतन राम मांझी के द्वारा लालू प्रसाद यादव को दलितों का नेता कहे जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू अब अपरणसंगिक हो चुके हैं. जिस तरह से वह लगातार जेल जा रहे हैं, उससे अब उनके मामले में कुछ बचा नहीं है. वहीं झारखंड में लालू प्रसाद यादव से लोगों का मिलना लगातार जारी है. वहीं जेल मैनुअल के उल्लंघन के मामले पर मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जेल से रिपोर्ट लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए. यह सभी बातें मंत्री सम्राट चौधरी निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान कही.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट