Sultanganj – भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के दुसरे सोमवारी को लेकर लाखों शिव भक्तों ने शिवलिंगपुजा अर्चना किया । बोल बम के जयकारों से अजगैबीनाथ गुंजयमान हुए । आपको बताते चलें कि दुसरे सोमवारी को शिव भक्त अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुए। अजगैबीनाथ मंदिर के शिवलिंग जल चढाने के शिव भक्तों कि भीड पहुचने लगी हैं। साथ ही बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के कांवड़ियों भी अजगैबीनाथ धाम पहुचकर बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये बोल बम के नारों के साथ देवघर बैधनाथ धाम के लिये निकल पडे हैं। ऐसी मान्यता हैं कि सावन मास मे प्रत्येक सोमवार को बाबा भोलेनाथ को जल चढाने से शिव भक्तों कि सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं।
वहीं कांवडिया मुजफ्फरपुर के अजय कुमार ने बताया कि हम दस लोग के साथ सुलतानगंज पहुचे है। बाबा भोलेनाथ हम सबो कि सारी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। इस लिये बाबा भोलेनाथ के दरबार 15 वर्षों से अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर बैधनाथ धाम पैदल यात्रा करते हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाटों मे एसडीआरएफ कि टिम लगाये गये थे।साथ ही गंगा घाट सहित कच्ची कांवड़िया पथ मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल महिला पुलिस बल सहित सैफ के जवानों कि नियुक्ति कि गई थी। साथ ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार के निर्देश पर गंगा घाट सहित शहर के मेला क्षेत्र मे साफ सफाई अभीयान युद्ध स्तर से किय जा रहे थे। गंगा घाटों मे जिला प्रशासन के निर्देश पर कांवडियों कि सुरक्षा को लेकर बम स्कॉट टीम का दस्ता को लगाये गये थे। सुचना के अनुसार गंगा घाट मे जगह जगह जांच प्रताल किया जा रहा था।
सुल्तानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट