PATNA: बिहार में सियासी घमासान के बाद भाजपा तेजस्वी यादव से दस लाख रोजगार की मांग कर रही है। लगातार पूछे गए सवाल पर राजद ने पलटवार करते हुए राजद प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को परेशान करने के लिए भाजपा एक ही सवाल को बार-बार दोहराती है।
एक दो दिन में ही भाजपा बौखला कर दस लाख नौकरी का क्या हुआ क्या हुआ चिल्ला रही है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री यादव ने साफ तौर पर कहा है कि आने वाले डेढ़ से से 2 महीने में युवकों को रोजगार देने की प्रक्रिया को शुरू की जाएगी।
जिस प्रकार तेजस्वी यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुए महंगाई और बेरोजगारी पर मुद्दों पर सवाल उठाया है इससे भाजपा तिलमिला गई है। आज राष्ट्रीय जनता दल भाजपा से सवाल करती है कि उनके राज में अभी तक कितने बेरोजगारों की नौकरियां दी गई। जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर वर्ष 20 लाख लोगों को नौकरी देंगे उस नौकरी का क्या हुआ।
चितरंजन गगन ने कहा कि भाजपा कार्यालय में जिस प्रकार झंडा की बिक्री की जा रही है, वह भाजपा की मार्केटिंग करने का एक तरीका है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट