GIRIDIH: कोरोना काल में झारखंड की शिक्षा प्रभावित हुई है। लेकिन माना जा रहा है कि एमडीएम में शिक्षकों की खूब चांदी रही। मामला एमडीएम मे घपला तिसरी प्रखंड के थानसिंगडीह पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय खेतो से भी जुड़ा है।
सूत्रों की माने तो यहां के हेडमास्टर राजेश कुमार अपनी मनमानी बच्चों के साथ साथ स्कूल के संचालन पर खूब करते हैं। या यूं कहे कि इसी ढंग विद्यालय संचालित कर रहे हैं। बता दें इस विद्यालय में 1 से लेकर 8 तक क्लास चलता है। जिसमे कुल बच्चों की संख्या 40 से 45 तक नामंकन है, जिसमे करोनाकाल में मिलने वाले पैसा हेडमास्टर द्वारा गमन करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस विद्यालय के अभिभावक और बच्चों ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को 100 से 200 रुपये ही दिया गया। इस संबंध में जब पत्रकार सच्चाई जानने का प्रयास किया गया तो मास्टर साहब कुछ भी बताने से इनकार कर स्कूल का दोनों गेट बंद कर दिए। जब पत्रकार ने पूछा कि सर आप गेट क्यों बंद कर रहे है।
तब हेडमास्टर साहब बोले no coment और अंदर से गेट बंद कर देते है। काफ़ी देर तक इंतजार करने के बाद गेट खोले। इस संबंध में जब बच्चों से बात किया तो बच्चों ने बताया कि हमलोग को 200 रुपये ही मिला है। इस पर मास्टर साहब ने बच्चों को डांटते हुए कुछ भी नही बताने को कहा गया। इतना ही नहीं उल्टे पत्रकार से ही उलझ गए।
गिरिडीह तिसरी से रिपोर्टर मनोज लाल बर्नावाल की रिपोर्ट