BIHAR: बिहार के सभी विश्विद्यालय के सेशन लेट होने के कारण आए दिन छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. वह मांग कर रहे हैं कि सेशन को नियमित किया जाए और कक्षाएं और परीक्षाएं समय पर संपन्न किया जाए. जिसे लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने भी कहां की छात्राओं की मांग जायज है. उनका कहना है की हमने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की है.
इस बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य पदाधिकारियों ने कहा सेशन लेट चल रहा है लेकिन नियमित करने की कोशिश की जा रही है. आने वाले समय में इसे नियमित कर लिया जाएगा। हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा की कोरोना की वजह से सेशन लेट हो गया है. जिसे आने वाले समय में विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से नियमित करने की बातें कही गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो सरकार हर संभव मदद करेगी।
-विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट