सीतामढ़ी : जिले में प्रधानमंत्री द्वारा दीया, मोमबत्ती और लाइट रविवार नौ बजे रात को 9:00 मिनट के लिए जलाने के बाद राजनीति शुरू हो गई है. बता दें कि आरजेडी के लोग द्वारा लालटेन जलाकर इस आह्वान का हिस्सा बन रहे हैं. सीतामढ़ी में आरजेडी के युवा जिला अध्यक्ष रोशन यादव ने लालटेन जलाकर इस आह्वान का हिस्सा बने.

कोरोना वायरस पर जीत के लिए सीतामढ़ी में नौ बजते ही लोगों ने अपने घर की लाइट को बंद कर दिया. हाथ में लालटेन मोमबत्ती और दिया लेकर प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान में हिस्सा लेकर कोरोना वायरस की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किया गया था कि पांच अप्रैल को रात 9:00 बजे घर की सभी लाइट बुझाकर नौ मिनट के लिए दिया मोमबत्ती और मोबाइल की लाइट जला कर रखें. ताकि कोरोना संक्रमण पर लड़ाई में भारतीय लोगों की जीत हो.

आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट