द एचडी न्यूज डेस्क : आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा है. रक्षा बंधन भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार है. जिस तरह बहन-भाई की सुरक्षा के लिए कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है उसी तरह पेड़ों की भी सुरक्षा करने के लिए रक्षा सूत्र बांधा जाता है. पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया जाता है. इस अवसर पर तमाम नेता ने पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधा और कामना की. वहीं इस क्रम में केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने भी वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधा. और अपने सोशल अकाउंट पर भी पोस्ट किया.
आरसीपी सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांध कर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, “रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर माँ धरती के प्रति आभार प्रकट करें. जल है,हरियाली है तो जीवन है. जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाएं.”