पटना : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के राजधानी वाटिका में बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेड़ को राखी बांधी. साथ ही वृक्ष का रोपण भी किया. इस मौके पर उनके साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि हम बिहार में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरसंभव काम करेंगे तथा इस वर्ष के अंत तक राज्य के हरित क्षेत्र को 15 प्रतिशत तक ले जायेंगे.
वहीं वृक्ष सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा कि “आज
रक्षाबंधन है और बहन और भाई जिस तरह से एक दूसरे की रक्षा करते हैं, उसी तरह हमें भी पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए. 2012 से हमने इसकी शुरूआत की है कि रक्षाबंधन के दिन वृक्ष रक्षा दिवस भी मनाना चाहिए.”
आगे मीडिया ने जब कल्याण सिंह के निधन पर पूछा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने कल ही हमने इस पर संवेदना व्यक्त की थी और शोक संदेश दिया. उसके बाद जातीय जनगणना को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि कल 11:00 बजे प्रधानमंत्री से मिलने का समय मिला है. कुछ लोग जा चुके हैं और कुछ लोग आज जा रहे हैं. फिर पूछा गया कि इस पर बात बनेगी की नहीं तो उन्होंने कहा कि हां उम्मीद है कि बात बन जाएगी क्योंकि पूरे देश में जातीय जनगणना होनी जरूरी है. यह सिर्फ राज्य की बात नहीं है पूरे देश की बात है. जातीय जनगणना कराना महत्वपूर्ण विषय है.
संजय कुमार की रिपोर्ट