पटना : आज राष्ट्रीय खेल दिवस है. इस मौके पर एक तरफ जहां टोक्यो पैरालंपिक में भारत का दबदबा बनाते हुए भाविना पटेल ने रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है तो वहीं दूसरी तरफ पटना में खिलाड़ी सड़क पर अपनी मांगों के लेकर उतर गए हैं. बता दें स्पोर्ट्स डे के मौके पर STET सफल अभ्यर्थी 2019 की अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर आज फिर एक बार पटना की सड़कों पर उतरी है. और पूरी तरीके से जदयू कार्यालय को घेर दिया है और वहीं राजद कार्यालय को भी घेर कर रखा है. हालांकि पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर वहां से हटाया.
बता दें कि इच्छा मृत्यु एसटीईटी अभ्यर्थियों ने मांग की है कि अगर हमारी नियुक्ति नहीं हुई तो हमारी इच्छा मृत्यु सरकार दे दे और हम जदयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री के सामने अपनी इच्छा मृत्यु लेना चाहते. पहले अदालतगंज से लेकर जदयू कार्यालय तक मानव श्रृंखला बनाया गया. वहीं सफल अभ्यर्थी एसटीईटी के द्वारा उसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन बलपूर्वक वहां से हटाया गया.
संजय की रिपोर्ट