पटना : राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को मनाया जाता है. ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को ऊर्जा के महत्व और उसके उचित उपयोग के बारे में प्रचार प्रसार एवं जागरूक करना है. इस अवसर पर बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने वीडियो के माध्यम से ब्रेडा को शुभकामना देते हुए जनता को संदेश दिया.

ब्रेडा द्वारा एक औपचारिक कार्यक्रम में जन जागरूकता के लिए ऊर्जा संरक्षण के महत्व को जन साधारण तक पहुंचाने के उद्देश्य से संजीव हंस, सचिव, ऊर्जा विभाग सह अध्यक्ष और ब्रेडा द्वारा ऊर्जा संरक्षण से संबंधित प्रचार प्रसार वाहन को विद्युत भवन से रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इस आयोजन में एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक संदीप केआर पुडकलकट्टी, एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक संजीवन सिन्हा और ऊर्जा विभाग के संयुक्त सचिव विनोदानंद झा सहित कई गणमान्य पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट