BIHAR: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर भ्रमण करते हुये मजार पर चादर पोशी की।
इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता अफरोज आलम ने बताया कि मोहर्रम को लेकर उर्दू का तीन तारिख होने पर हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी कौलगामा एंव रहमतनगर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चादर पेशी के लिये नगर भ्रमण करते हुये रहमत दादा के मजार पर चादर पेशी की गई।
इस मौके पर शौऐब,सोनु,ऐमुल,कल्लू,शहजाद सहित इत्यादि मुस्लिम समुदाय के लोग सामिल थे। इसके लिये थानाध्यक्ष लाल बहादुर के निर्देश पर कडी सुरक्षा के बीच चादर पोशी की गई। इस दौरान तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजुद.थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट