पटना : पूरे देश में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना को देखते हुए दुर्गा पूजा में शक्ति बरती गई है. जिला प्रशासन की तरफ पूरी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई. क्योंकि इसबार दुर्गा पूजा में बड़ा पंडाल नहीं लगाया जायेगा, मेला नहीं लगेगा, लोगों की ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए. इस मौके पर एसएससी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा से लेकर पटना पुलिस मुख्यालय ने दुर्गा पूजा के दौरान खास करके राजधानी पटना में अचूक सुरक्षा होने का दावा किया था जिसको लेकर इन अधिकारियों के दावो की पूरी पोल रात में ही खुल गई. दरसल मंगलवार की रात पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में मंदिर से पूजा कर अपनी बेटी के साथ लौट रही एक महिला मॉडल को अपराधियों ने अपनी गोली का निशाना बनाया है.
यह पूरा मामला राजीव नगर थाना क्षेत्र के राम नगरी का है जहां 36 वर्षीय अनीता देवी जो पेशे से मॉडलिंग करती है उनको देर रात उनके घर के नजदीक ही अपराधियों ने गोली मार दी. फिलहाल महिला की हालत गंभीर है और उसे निजी नर्सिंग होम में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है. तो वहीं इस पूरे मामले की जानकारी बुधवार की सुबह देते हुए अनीता देवी के पति ने बताया कि अनीता मंगलवार की रात इलाके के ही बगल में स्थित एक मंदिर में गई थीं. जब वह वापस लौटी तो घर के गेट के पास ही मौजूद बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ अनीता को दो गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
गोलीबारी की आवाज लाउड स्पीकर की तेज आवाज के नीचे दब गई, और लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी , हालांकि की घटना के बाद अनीता के पति और आसपास के लोगों ने मिलकर गंभीर हालत में अनीता को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज गंभीर हालत में जारी है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी इस पूरे मामले की छानबीन में तो जरूर जुट गए हैं पर इस घटना के बाबत किसी प्रकार की कोई जानकारी देने से परहेज कर रहे हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट