द एचडी न्यूज डेस्क : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार सरकार भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त हो गई हैं. पटना में आवास बोर्ड की जमीन पर बुलडोजर चला. राजीव नगर में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला है. खाली जमीन पर डाटा सेंटर का निर्माण किया जाएगा. बिहार राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार, दीघा कैंप कार्यालय के सहायक अभियंता रंजीत कुमार रणवीर, प्रतिनियुक्त दांडाधिकारी सह डीसीएलआर दानापुर रवि राकेश, अंचलाधिकारी सदर जितेंद्र पांडे और थानाध्यक्ष नीरज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में भू-माफिया द्वारा वर्षों से किए गए अवैध कब्जा पर बुलडोजर चला. साथ ही जमीन को मुक्त कराया गया. सतर्कता के लिए जिला पुलिस लाइन से सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा अतिक्रमण मुक्त किए गए जमीन पर बिहार पुलिस का वायरलेश विभाग एवं डाटा सेंटर का मुख्यालय बनेगा. उक्त जमीन करीब 27 कट्ठा बिहार राज्य आवास बोर्ड ने बिहार पुलिस को सौंप दिया. जल्द ही पुलिस इस भवन निर्माण विभाग का काम शुरू करेगी. आवास बोर्ड के पदाधिकारियों की मानें तो राजीव नगर में कई केंद्रीय व राज्य सरकार के विभागों के लिए जमीन चिन्हित किया गया है. इस पर जो भी अतिक्रमण किए हुए है उसे जल्द मुक्त किया जाएगा. बिहार राज्य व जिला पुलिस प्रशासन के संयुक्त कार्रवाई से भू-माफियाओं एवं अतिक्रमणकारियों में खौफ है. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि कई कॉपरेटिव ने फर्जीवाड़ा करोड़ों की जमीन आम लोगों को बेच दिया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट