भागलपुर: सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को लेकर बुधवार को सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अजगैबीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात,थानाध्यक्ष लाल बहादुर,कोतवाली थानाध्यक्ष सह मेला प्रभारी रामप्रित कुमार ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही साथ अजगैबीनाथ मंदिर मे पुजा अर्चना भी की।
श्रावणी मेला के अंतिम सोमवार को देखते हुये बुधवार को एसडीआरएफ टिम के साथ बोटिंग से अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला के अंतिम सोमवार को देखते हुये अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित नमामि गंगे घाट का निरक्षण किया गया हैं । गंगा घाट का बैरिकेडिंग जलस्तर बढ़ने से ध्वस्त हो गया था. उसको लेकर कांवडियों कि सुरक्षाओं पर कड़ी नजर रखते हुये गंगा घाट मे बेरिंकेटिंग कि व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है।
सावन के बाद भादों मास में भी कांवडियों कि सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारीयों के साथ बैठक कर बातचीत कि जाएगी। जिससे कांवडियों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था मिल सके। इस दौरान पुलिस विभाग के कई पुलिस कर्मी सहित सैफ के जवान मौजुद थे।
-संतोष राज की रिपोर्ट