SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन मास के अंतिम सोमवार को लेकर शनिवार को अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाटों से हजारों कांवडिया ने गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ कि पूजा-अर्चना करते हुये बोलबम के जयकारों के साथ देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये।
वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार डाक बम पुरुष 1055, महिला डाक बम 8, समान्य कांवडिया 57529 ने अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर देवघर रवाना हुये हैं।
इसको लेकर नगर परिषद द्वारा गंगा घाटों में युद्ध स्तर से साफ सफाई अभियान एंव सड़क पर पानी टेैंकर से पानी छीड़काब प्रतिदिन कराया जा रहा हैं।
बाहर से आनेवाले कांवडियों को तपती धूप से पैर मे राहत मिल सके। साथ ही थानाध्यक्ष लाल बहादुर , सीओ शंभुशरण राय, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मु के द्वारा गंगा घाट मे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
साथ ही पदाधिकारियों द्वारा गंगा घाट में मॉनेटरिंग करते हुये कांवडियों को कोई परेशानी न हो इसके लिये सभी कर्मचारियों एंव पुलिस कर्मियों को भी हिदायत दी गई।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट