PATNA: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला तीसरे दिन गृहमंत्रालय द्वारा आतंकी हमला कि एडवाइज जारी करने पर भागलपुर एसएसपी बाबुराम ने दल बल के साथ नमामि गंगे जहाज घाट,अजगैबीनाथ गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ का निरक्षण किया गया।
सभी जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती करते हुये सभी पुलिस पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए गतिविधियों पर नजर रखने एंव अनजान चेहरों को पुछताछ करते हुये हिरासत में लेने का निर्देश दिये हैं।
इस दौरान एसएसपी बाबुराम ने मीडिया को बताया कि गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ मे सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। सुरक्षा बलों को जगह जगह पुलिस बल कि तैनाती कि गई हैं।
पुलिस पदाधिकारियों को गतिविधियों पर कडी नजर रखने एंव अनजान चेहरों को हिरासत में लेने का निर्देश जारी किये गये हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष लाल बहादुर सहित कई पुलिस कर्मी मौजुद थे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट