द एचडी न्यूज डेस्क : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महापौर सीता साहू के निर्देश पर बांकीपुर अंचल के पार्षदों एवं पदाधिकारियों ने गंगा घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सशक्त स्थाई समिति के सदस्य एवं वार्ड-38 के पार्षद डॉ. आशीष कुमार सिन्हा, वार्ड-48 के इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, वार्ड-43 की प्रमिला वर्मा, वार्ड-49 की सीमा वर्मा, वार्ड-51 के विनोद कुमार, वार्ड-41 की कंचन देवी, वार्ड-47 के सतीश कुमार गुप्ता और वार्ड-42 के कैलाश यादव एवं कई वार्डों के पार्षद प्रतिनिधि और नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे.
पार्षदों द्वारा कलेक्ट्रेट घाट से होते हुए काली घाट, कृष्णा घाट, रानी घाट बरहवा घाट, रौशन घाट, लॉ कॉलेज घाट और ग़ांधी घाट सहित कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि युद्ध स्तर पर काम किया जाए एवं अविलंब घाटों की तैयारी पूरी की जाए. घाट पर सुरक्षा एवं सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए. इसके साथ ही महिलाओं के लिए विशेष रूप से चेंजिंग रूम का निर्माण करवा जाए एवं घाटों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट