मुंगेर : जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस लाइन में बुधवार को डीएम रचना पाटिल के निर्देश पर शराब का विनष्टीकरण किया गया. इस दौरान 41 कांडों में जब्त चार लाख रुपए के मूल्य के शराब का विनष्टीकरण किया गया. यह शराब पुलिस के 23, उत्पाद विभाग के 13 एवं रेलवे थाना जमालपुर के पांच कांडों में बरामद किया गया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 1106.36 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है. इसमें 26.06 लीटर देसी, महुआ चुलाई शराब 870 लीटर और 209 66 लीटर विदेशी शराब के साथ ही 863 किलोग्राम महुआ फूल शामिल है. इन सभी शराब एवं महुआ फूल का बाजार मूल्य चार लाख 53 हजार 182 रुपए है.
इस दौरान सभी शराब एवं महुआ फूल को पुलिस लाइन में जेसीबी से एक बड़ा गड्ढा करने के बाद उसमें डाल दिया. इसके बाद जेसीबी से शराब एवं महुआ फूल को नष्ट करने के बाद ऊपर से मिट्टी डालकर ढक दिया गया. परन्तु इस मे गौरतलब बात ए है कि जहां एक ओर शराब का विनष्टीकरण किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर सादे लिवास में पुलिस के जवान बिदेशी शराब की चोरी करने में जुटे थे जिसका नजर कैमरे में कैद हो गया. इस दौरान सभी कांडों के अनुसंधानकर्ता और दंडाधिकारी के साथ ही उत्पाद विभाग एवं जिला पुलिस के कई पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे ओर सारा खेल उनसभो के नाक के नीचे हुआ.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट