द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में हत्या की कोशिश, छेड़खानी सहित चार थानों में नौ मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल चार थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले थानों में दर्ज होने के बाबजूद आरोपी युवक अजय राय बीते 10 सालों में कई मामले दर्ज होने के बाद भी आराम से सड़कों पर घूमता रहा. मिली जानकारी के अनुसार इस उचे रसूखदार व्यक्ति अजय राय को कानून का जरा भी भय नहीं था. लगातार अपने ऊपर दर्ज मामलो की पैरवी कराने बेखौफ थानों में जाकर उठता बैठता था.
हालांकि इन मामलों की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के आदेश पर पाटलिपुत्रा थाना अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक अजय राय कों हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की. राजीव नगर थाना अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी. जानकारी के आलोक में राजीव नगर पुलिस ने पाटलिपुत्रा थाना जाकर उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई.
दरअसल, राजीव नगर थाना में अजय राय के खिलाफ कई मामले सहित दीघा थाना में हत्या की कोशिश सहित कई मामले दर्ज थे. जिसमें पुलिस को आरोपी की तलाश थी. वहीं पटना के पाटलिपुत्रा थाना, शास्त्रीनगर थाना और दीघा थाना में आरोपी अजय राय के ऊपर की अन्य मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस अब इसपर लगे सभी मामलों की पड़ताल कर रही है. वहीं आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट