पटना : बिहार में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. चिराग पासवान भी अब बिहार आ गए हैं. उपचुनाव के प्रचार प्रसार के लिए अब 10 दिन का समय शेष है और अब चिराग पासवान भी जोर शोर से प्रचार करेंगे. यह कोशिश करेंगे कि 2 सीटों पर उनकी पार्टी की जीत हो. उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं ने पहले ही टाइप कर चुका है और अब 10 दिन तक लगातार जोर-शोर से प्रचार-प्रसार होगा और दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने की कोशिश की जाएगी.
वहीं कश्मीर में जिस तरीके से बिहारियों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है उसको लेकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं बिहारियों की जिम्मेदारी सूबे के मुखिया पर भी होती है कि बिहारी जहां कहीं भी रहे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. उन्होंने आगे कहा कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था कर देते तो लोगों को बाहर जाने की जरूरत ही नहीं होती और वह बिहार में ही अपना जीवन यापन कर सकते और इस तरह की घटना नहीं होती. सिर्फ मुआवजा देने से काम नहीं बनता.
वहीं पत्रकारों ने उनसे जब पूछा कि आप प्रचार-प्रसार में जनता को क्या कुछ बताएंगे तो उन्होंने कहा कि मैं जिस पीढ़ी से आता हूं. उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि 15 साल पहले क्या था उन्हें इस बात से फर्क पड़ता है कि अभी की मौजूदा सरकार क्या कर रही है. क्योंकि अभी के जो मौजूदा मुख्यमंत्री है नीतीश कुमार उनको कुर्सी का लालच है और तीसरे नंबर की पार्टी होने के बावजूद भी वह मुख्यमंत्री बने बैठे हैं. जनता के जनाधार का भी उन्होंने पालन नहीं किया. जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया था लेकिन फिर भी वह कुर्सी के लालच में जबरन मुख्यमंत्री बन बैठे हैं.
वहीं भारत-पाकिस्तान के मैच को आतंकवादी हमले के कारण रद्द करने की बात की जा रही है. इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि कुछ चीजों को राजनीति से ऊपर उठकर भी देखना चाहिए. खेल संगीत इन सब चीजों में सरहद नहीं देखा जाता. हर चीज को बैन कर देने से बात नहीं बनती है. हमारी कूटनीतिक एवं राजनीतिक नीतियां इतनी सशक्त होनी चाहिए कि हम इन नीतियों के माध्यम से अपने दुश्मनों को कड़ा संदेश दे सकें जिससे वह ऐसा कदम उठाने से पहले सौ बार सोचेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट